नारियल को ताजा रखने के लिए दुकानदार की `गंदी हरकत` कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने पर दुकानदार गिरफ्तार
Drain Water on Coconut Video: Social Media पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सड़क किनारे नारियल पानी बेचने वाला दुकानदार नारियलों को ताजा रखने के लिए उन पर नाले का गंदा पानी छिड़क रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. यह वीडियो ग्रेडर नोएडा इलाके का बताया जा रहा है.