Live Pitai: सिगरेट के पैसे मांग रहे दुकानदार पर दबंगों ने बरसाएं घूंसे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Sep 16, 2022, 11:45 AM IST
Live Pitai: जौनपुर से दरिंदगी कि एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि खुटहन थाने में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर कमला पति गौड़ पर आरोप लगा कि स्थानीय चौराहे पर पान की दुकान पर दुकानदार से एक सिगरेट पीने के लिए मांगे और जब दुकानदार ने सिगरेट का पैसा माँगा तो उसको भद्दी भद्दी गालिया देते हुए दबंगों की मदद से दुकानदार की जमकर पिटाई करवा दी. पिटाई का वीडियो वायरल होते ही खुटहन पुलिस में हड़कंप मच गया. देखिए वीडियो...