Shravasti Road accident: बेकाबू कार पेड़ से टकराने से 6 की मौत, 8 घायल, पिता के अंतिम संस्कार में जा रहे थे कार सवार
Shravasti Road accident: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में तड़के सुबह एक सड़क हादसा हो गया. यहां एक अनियंत्रित इनोवा कार पेड़ से टकरा गई. कार में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने सभी घायलों को बहराइच जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि इनोवा सवार सभी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने पंजाब से श्रावस्ती के कर्मोहना गांव आ रहे थे, तभी रास्ते में इनकी कार इकौना थाना क्षेत्र के सोनरई गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.