Shravasti: श्रावस्ती में नीम के पेड़ से बहने लगा `दूध`, देखने के लिए जुटी भीड़
Nov 07, 2022, 20:22 PM IST
Shravasti Viral Video: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सोमवार को एक अजीब ही नजारा देखने को मिला. यहां भिनगा इलाके के गढ़ी गांव में एक नीम के पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ रिसता हुआ दिखा. जिसके बाद इलाके में चर्चा फैल गई कि नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है, और इस नजारे को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी. कुछ लोग इसे आस्था का प्रतीक मानकर वहां पूजा करने लगे. आप भी देखिए यह वायरल वीडियो.