Shreya Dhanwanthary : श्रेया धनवंतरी की अदाओं का जादू इंटरनेट पर सिर चढ़ कर बोला

Thu, 28 Jul 2022-8:07 pm,

श्रेया धनवंतरी को तो आप सब लोग जानते ही होंगे. वह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. श्रेया अपनी ग्लैमरस और बोल्ड अदाओं से सबका दिल जीत लेती हैं. श्रेया धनवंतरी एक शानदार इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्मों और वेब सीरिज में नजर आती हैं. अब तक उन्होंने काफी मूवीज और वेब सीरीज में काम किया है जैसे की द फैमिली मेन (The family man), व्हाय चीट इंडिया (why cheat india), स्कैम 1992 (scam 1992), मुंबई डायरिज (mumbai diaries) और लेडिज रूम(ladies room). काम के साथ-साथ श्रेया धनवंतरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपने जलवे बिखेरती रहती हैं. यहां उनके चाहने वालों की सख्यां भी लाखों में है. इन दिनों वह अपनी आने वाली मूवीज अद्भुत (adbhut), चुप (chup) को लेकर चर्चा में हैं ये फिल्में सितंबर 2022 में रिलीज होंगी और उनके फैन्स भी उनकी एक झलक के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link