Azamgarh Shreya Kand: श्रेया की मौत का इंसाफ मांगने सड़क पर उतरे लोग, आजमगढ़ से केस ट्रांसफर करने पर उठाया सवाल
Azamgarh Shreya Kand: आजमगढ़ की श्रेया के लिए इंसाफ की लड़ाई अब सड़क पर आ गई है. स्कूल के कथित टॉर्चर के बाद सुसाइड करने वाली श्रेया के घर वालों का आरोप है कि जानबूझकर आजमगढ़ से केस ट्रांसफर किया गया. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से दखल की मांग की है.