Viral Video: श्रेयस अय्यर ने बहन के साथ ट्रेंडिंग गाने TUM TUM पर किया डांस, वीडियो वायरल
Mar 03, 2023, 20:54 PM IST
Viral Video: श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) ने अपनी बहन श्रेष्ठा (sister) के साथ एक डांस (viral dance video) वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ट्रेंडिंग तमिल सांग 'टम-टम' (trending tamil song tamil tum tum)पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल (social media) मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (viral video) हो रहा हैं. यूजर्स भी वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो.