Shri Hit Premanand Govind Sharan Maharaj Viral Video: श्री राम के चरित्र को गलत दिखाने वाले का नाश होगा
Jun 20, 2023, 23:27 PM IST
विश्व विख्यात संत वृंदावन निवासी प्रेमानंद महाराज ने आदि पुरुष मूवी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है प्रेमानंद महाराज ने कहा है कि हमारी धर्म संस्कृति और ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ का अधिकार किसी को नहीं है. हम खुद उन धर्म संस्कृति के आधार पर ही दहाड़ कर बोलते हैं.