VIDEO:अयोध्या में ``रामलला विराजमान``, अब मथुरा में ``श्रीकृष्ण विराजमान`` को लेकर कोर्ट में याचिका
Sep 26, 2020, 17:54 PM IST
अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट से ''रामलला विराजमान'' के पक्ष में फैसला आने के बाद अब मथुरा में ''श्रीकृष्ण विराजमान'' के नाम से दीवानी (Civil Suit) का केस दर्ज किया गया है. यह केस मथुरा की अदालत में दायर किया गया है. रंजना अग्निहोत्री एवं विष्णु शंकर जैन ने अपनी याचिका में कोर्ट से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक हिंदुओं को देने और वहां से ईदगाह मस्जिद को हटाने की अपील की है.