Holi 2024: ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में होली की धूम, प्रसादी गुलाल में सराबोर हुए भक्त
Mathura Holi 2024: ब्रज में बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो चुकी है. बसंत पंचमी पर ठाकुरजी की ओर से गुलाल उड़ाए जाने के बाद से फुलैरा दौज तक मंदिरों में होली के पदों का गायन किया जाता है, साथ ही ठाकुर जी की ओर से सुबह-शाम आरती के समय सेवायत गोस्वामियों प्रसादी गुलाल भक्तों पर उड़ाते हैं. भक्त भी इस प्रसादी गुलाल को ग्रहण कर भक्ति में लीन दिखाई देते हैं. देखें कैसे मनाई जा रही ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर की होली.