Ayodhya Ram Mandir: रामलला के भक्त हो जाएं अलर्ट, राम मंदिर दर्शन को जाने से पहले जरूर जानें ये गाइडलाइन
Ayodhya Ram Mandir Guidelines: रामलला (Ramlala) को अपने भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में विराजमान हुए डेढ़ महीना हो चुका है लेकिन भक्तों का तांता है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन भक्तों की भारी भीड़ रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंच रही है. ऐसे में प्रशासन के लिए भीड़ को व्यवस्थित करना तो मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या होने की वजह से भक्तों को भी परेशानियां हो सकती हैं. अगर आप भी गर्भगृह में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर जा रहे हैं, तो उससे पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखना आपके लिए जरूरी है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ये गाइडलाइन खुद अपने सोशल मीडिया एक्स के हैंडल पर शेयर की हैं.