VIDEO: ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता को फोन कर पूछा- ``कोई दिक्कत तो नहीं`, जवाब मिला `ALL IS WELL`
Nov 28, 2020, 19:18 PM IST
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को नोएडा पहुंचे. उन्होंने नोए़डा के सेक्टर 29 के सब स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने ना सिर्फ अधिकारियों की क्लास ली, बल्कि साथ में उपभोक्ताओं से फीडबैक भी लिया. मोबाइल से बात करते हुए एक उपभोक्ता से उन्होंने पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है. उपभोक्ता ने कहा कि नहीं कोई दिक्कत नहीं हैं. इसके अलावा मंत्री अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए. जवाब सही ना आने पर मंत्री ने अधिकारियों की क्लास भी लगाई.