बॉयफ्रेंड के साथ नए साल की छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटी श्रुति हासन, Black Outfit में गिराईं बिजलियां
Shruti Hassan With Boyfriend: कमल हासन की बेटी अभिनेत्री श्रुति हासन को उनके बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया. श्रुति अपने बॉयफ्रेंड के साथ New Year की छुट्टियां मनाकर लौट थीं. इस मौके पर श्रुति ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.