Shukriya Modi BhaiJaan Song: यूपी में बीजेपी की सॉन्ग पॉलिटिक्स, ये नई तरकीब यूपी की 80 सीटों पर दिलाएगी जीत?
Shukriya Modi BhaiJaan Song: यूपी में बीजेपी ने अब सॉन्ग पॉलिटिक्स पर फोकस शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब यूपी में अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा बनाये गए मोदी भाईजान गाने को हर चौराहों पर बजाया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा के हर मुस्लिम सम्मेलन में भी यही गाना बजाया जाएगा. मुस्लिम बाहुल्य लोकसभा सीटों के लिए ये गाना तैयार किया गया है. जिससे मुस्लिम वोट बैंक भाजपा के पक्ष में आए.