WATCH VIDEO बलिया में कहीं स्वर्ग है तो यहां, साइबेरियन पक्षी बढ़ा रहे सुंदरता
Dec 08, 2022, 22:36 PM IST
मनोज चतुर्वेदी/बलिया : जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पक्षी विहार सुरहाताल में पक्षियों के लोगो का अनावरण किया. दरअसल, सुरहाताल का पक्षी विहार विदेशी पक्षियों का अनोखा रैन बसेरा है, जहां हजारों की संख्या में विदेशी पक्षी ठंड के सीजन में आते हैं. पर्यटन के दृष्टि से भी सुरहाताल का खास महत्व है. यहां प्राकृतिक सौंदर्यता के साथ ही नौकायन की भी सुविधा है. 10 से 12 दिसंबर तक चलने वाले सुरहाताल पक्षी महोत्सव की तैयारी व्यापक स्तर पर चल रही है.