`लॉलीपॉप लागेलू` पर झूमकर नाचे अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, सिजलिंग मूव्स और कमरतोडू डांस से घायल हुए फैंस
Sep 12, 2022, 16:27 PM IST
Dance Video: सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप उन्हें गणपति पूजा करते देख सकते हैं. सिद्धांत जबरदस्त डांस करते सिड पहले तो अपने ही गाने 'गली गली में' पर मस्ती से नाचते दिखे, वहीं इसके बाद बॉलीवुड के कई गानों पर डांस नंबर अपने सिजलिंग मूव्स दिखाए. डांस की मस्ती में चूर सिद्धांत भोजपुरी के सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागे लू' पर भी थिरकते दिखे. इसके बाद ही सिद्धांत शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के गानों पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं.