watch video: राप्ति नदी का रौद्र रूप, नहीं थम रहा कटान
सिद्धार्थ नगर जिले में बहने वाली बूढी राप्ति के कटान ने एक गांव के संकट आया है. कटान इतनी तेज है कि कुछ ही दिनों में पूरा गांव नदी में समा सकता है. करीब 70 से 80 घर के साथ 400 की आबादी वाला कान्हे कुसुम गांव बूढी राप्ति नदी के तट पर बसा है अभी कुछ दिन पहले यहां के ग्रामीण बाढ़ की विभिषिका को झेल रहे थे वैसे तो नदी का जलस्तर कम हो गया है. लेकिन जलस्तर घटने के साथ नदी ने कटान शुरू कर दिया और देखते-देखते 100 मीटर से ज्यादा कटान करके नदी उनके घर के दहलीज तक पहुंच गई. परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से काटन की समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाते हुए वहां पर ठोकर लगने की मांग की है.