सिद्धार्थनगर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ खोला मोर्चा, धन उगाही-मानसिक शोषण करने का आरोप
Nov 12, 2022, 14:54 PM IST
सिद्धार्थनगर/सलमान आमिर: जिले के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के एक वरिष्ठ लिपिक से नाराज़ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने मोर्चा खोल दिया है. कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने लिपिक पर धन उगाही और मानसिक शोषण करने का आरोप भी लगाया है. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने ने बाल विकास कार्यालय का घेराव किया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई.