बनारस में गंगा पर बनेगा सिग्नेचर ब्रिज, ट्रैक पर 100 किमी से ज्यादा रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
राजघाट स्थित मालवीय ब्रिज के बगल में बनने वाला नया 'सिग्नेचर ब्रिज' 06 लेन का होगा और नीचे रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे. इस ट्रैक पर 100 किलोमीटर से ज्यादा रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी. नए पुल की 06 लेन सड़क वाराणसी से चंदौली, बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल तक की राह आसान करेगी. यह ब्रिज वाराणसी में महत्वपूर्ण आर्थिक और बुनियादी ढांचागत उन्नति का प्रतीक बनेगा.