Video: कार में लगी खरोंच तो चलाई तलवार, ऋषिकेश में टूरिस्ट ने तोड़े शीशे, कई टूरिस्ट लहूलुहान
Video:ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल के समीप एक सिख पर्यटक ने तलवार लहराकर जमकर उत्पात मचाया. तलवार की चपेट में आने से एक लड़की घायल हो गई. दरअसल, रविवार देर शाम चंद्रभागा पुल के समीप एक सिख पर्यटक की कार को एक अन्य कार से हल्की खरोंच लग गई. इससे सिख पर्यटक नाराज हो गया और कार से उतर कर हाथ में तलवार लेकर हंगामा कर दिया. सिख पर्यटक ने दूसरी कार का शीशा भी तोड़ दिया. इस दौरान दूसरी कार में बैठे लोग भाग गए. सिख पर्यटक के तलवार लहराने पर यहां मौजूद एक लड़की तलवार की चपेट में आ गई. वीडियो देखिए