WATCH VIDEO यूपी के कतर्निया घाट वन्यजीव अभयारण्य में दिखा `चांदी का हिरण`
Mar 12, 2023, 00:09 AM IST
राजीव शर्मा/बहराइच : बहराइच में स्थित कतर्निया घाट वाइल्डलाइफ इलाके की एक रोमांचक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. दरअसल कतर्नियाघाट वन्य जीव अभयारण्य में कुंलाचे भर रहे एक दुर्लभ किस्म के अल्बिनो हिरण की तस्वीर इंटरनेट पर छाई है. कतर्निया घाट के डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि 3 दिन पूर्व घड़ियाल कन्जर्वेशन टीम को यह अल्बिनो हिरण दिखाई दिया. यह चांदी की तरह दिखते हैं.