Silver Pen: IIT कानपुर ने बनाई चांदी की स्याही वाली पेन, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान...
Mon, 22 Aug 2022-1:34 pm,
IIT Kanpur Silver Pen: IIT कानपुर में चांदी की स्याही वाला एक ऐसा पेन तैयार हुआ है, जिसकी मदद से 12वीं तक के छात्र इलेक्ट्रानिक्स की पढ़ाई कर सकेंगे और बहुत आसानी से साधारण कागज पर अपना सर्किट कर सकेंगे. IIT कानपुर के स्टार्टअप लिखोट्रानिक्स के तहत फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रानिक्स विभाग में डॉ.आशीष व प्रो.महापात्रा की टीम ने एक प्रोडक्ट तैयार किया है, जिसका नाम रखा है- सीखो सर्किट. इस अनूठे तरह की किट में छात्र-छात्राओं के लिए मैग्नेटिक शीट, दो पेन, कंपोनेंट कनेक्टर्स, मॉड्यूल बुक, कैपेसिटर, बैट्री समेत कई अन्य उपकरण रखे गए हैं. डॉ.आशीष बताते हैं, कि पिछले पांच सालों तक लगातार शोध करने के बाद यह सफलता मिली है. उन्होंने कहा, कि इस तरह के पेन को तैयार करने का एक मकसद यह भी था, कि जो छात्र कई कारणों से धीरे-धीरे लैब से दूर होते जा रहे हैं, वह एक डिवाइस से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के तौर पर बैठे-बैठे ही अपने प्रयोगों को करके सीख सकें. डॉ.आशीष ने दावा किया, कि पूरी दुनिया में केवल अमेरिका में इस तरह की किट बनती है. जो कि अब, IIT कानपुर में बनना शुरू हो गई है. देखिए रिपोर्ट...