सिंगर मुकेश को पूरे परिवार ने 100वें जन्मदिन पर दी श्रद्धांजलि, गाना गाकर किया याद, देखें Video
Jul 22, 2023, 17:40 PM IST
Singer Mukesh 100th Birth Anniversary: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर मुकेश का आज 100वां जन्मदिन है. मुकेश का पूरा परिवार आज उन्हें श्रद्धांजलि देने मुकेश चौक पहुंचा. इस दौरान मुकेश के पूरे परिवार ने उनका एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल गुनगुनाया और उन्हें याद किया. आप भी देखिए यह वीडियो.