SIT ने सौंपी अवैध मदरसों पर अपनी जांच रिपोर्ट, नेपाल सीमा के पास चलाए जा रहे ज्यादातर मदरसे

SIT Report on Madrasa: उत्तर सरकार के निर्देश पर प्रदेश में अवैध मदरसों की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. इसमें लगभग 13 हजार अवैध मदरसों को बंद कराने की सिफारिश की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर अब मदरसा बोर्ड इन अवैध मदरसों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. जांच में जिन मदरसों को अवैध पाया गया है उनमें से अधिकतर नेपाल सीमा पर स्थित हैं. इसमें महराजगंज जनपद के भी मदरसे शामिल है. जानकारी के मुताबिक बॉर्डर क्षेत्र में बीते दो दशकों से अवैध रूप से खाड़ी देशों से मिली रकम से इन मदरसों का निर्माण किया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link