अतीक अहमद पर कैसे चली पहली गोली औऱ फिर दनादन बरसी गोलियां, SIT ने रीक्रिएट किया Crime Scene
Apr 20, 2023, 16:27 PM IST
अतीक अहमद हत्याकांड में तीन अंजान हत्यारों के अचानक प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू अस्पताल के बाहर मीडियाकर्मियों के भेष में पहुंचने और माफिया को शूटआउट में ढेर कर देने की कहानी समझने के लिए एसआईटी गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची. उसने डमी लोगों को खड़ा करके जाना आखिर कैसे हत्याकांड को अंजाम दिया गया.