WATCH VIDEO यूपी में थप्पड़बाज युवती के बाद `चप्पल बाज` युवती का ड्रामा देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
Jan 02, 2023, 23:18 PM IST
सीतापुर : यूपी के सीतापुर में ई रिक्शा चालक की किसी बात को लेकर एक युवती से कहासुनी हो गई. कहासुनी के बीच युवती ने चप्पल उतार कर ई रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. इसी दौरान एक महिला ने बीच बचाव कर युवती का शांत कराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना खैराबाद थाना क्षेत्र के शहजलालपुर का बताया जा रहा है.