शहर की सरकार : सीतापुर में नगर निकाय का संग्राम, सुनिए जनता के दिल की बात
Apr 13, 2023, 21:09 PM IST
सीतापुर में 4.93 लाख मतदाता है. नगरपालिका परिषद में 6 सीटें हैं. नगर पंचायत में 5 सीटें हैं. 17 अप्रैल तक नामांकन होंगे. 20 अप्रैल तक नाम वापसी होगी और 4 मई को मतदान होना है. चुनाव में बाबा बुलडोजर काम करेगा या जातिगत आधार पर वोट होगा.