Sitapur Shoot: प्रिंसिपल से नाराज छात्र ने कॉलेज में घुसकर मारी गोली, वीडियो हुआ वायरल
Sep 24, 2022, 17:27 PM IST
Sitapur Shoot: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में छात्र ने प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में तीन गोली प्रिंसिपल को जा लगी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. छात्र ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब प्रिंसिपल कॉलेज के गेट से अंदर जा रहे थे. एकाएक गोली की आवाज सुनकर कॉलेज के अन्य छात्रों व अध्यापकों में हड़कंप मच गया वहीं बाहर बाजार में सनसनी फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद छात्र मौके से भाग निकला. घायल प्रिंसिपल को इलाज के लिए विश्वा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पूरा मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित आदर्श रामस्वरूप विद्यालय इंटर कॉलेज का है. गोलीबारी की पूरी घटना कॉलेज में लगे सीसीटीवी में कैद होगई जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में लग गई है.