Video: बस एक को कुंवारा रखना...महिला ने बीच सड़क फिल्मी गाने पर डांस कर ट्रैफिक किया जाम
Woman Dance Reel Video: सीतापुर की एक व्यस्त सड़क पर उस वक्त लोगों को जमावड़ा लग गया, जब एक महिला ....सारे लड़कों की कर दो शादी ....फिल्मी गाने पर डांस रील बनाने के लिए डांस करने लगी. लहंगा चोली पहने महिला का डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.