Patna Jama Masjid: पटना में नमाज के बाद लगे अतीक अहमद के समर्थन में नारे
Patna Jama Masjid Viral Video: ईद से पहले पटना में जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगे. कुछ लोग 'अतीक अहमद अमर रहे' और 'या अल्लाह अतीक की शहादत कबूल कर' के नारे लगाते दिखाई दिए. सवाल ये उठता है कि क्या ये नारे किसी सोची समझी साजिश या रणनीति के तहत लगाए गए या फिर इस तरह का माहौल अचानक ही बन गया. बता दें कि कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा अतीक और उसके भाई को अस्पताल ले जाने के दौरान गोलियों से भून कर मार डाला था. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था.