WATCH: नन्हे बच्चे की CUTE हरकत का दीवाना हुआ इंटरनेट! देखें बेहतरीन वीडियो
Feb 15, 2022, 22:54 PM IST
कुछ लोगों के लिए डांस खुशी जाहिर करने का तरीका है तो किसी के लिए डांस कला है. जहां तक बच्चों की बात है तो उनको डांस करने का बहाना चाहिए. यहां तक कि चलना ना आने पर भी बच्चे बैठे बैठे डांस करने में बड़े माहिर होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि घर में बज रहे म्यूजिक पर एक छोटा सा बेबी डांस करने लगता है. यह प्यारा बेबी जिसे चलना भी नहीं आता वह म्यूजिक सुनकर अपने पैरों को घसीटते हुए पूरे कमरे में घूमता है. इस मस्तमौला बच्चे का डांस वीडियो वायरल हो रहा है ने सभी का दिल जीत लिया है. देखें यह वायरल वीडियो...