Viral Video: छोटे बच्चे की सुरीली आवाज ने यूजर्स को दिलाई मो.रफी की याद, वीडियो इंटनेट पर मचा रहा धमाल
Jan 06, 2023, 21:45 PM IST
सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे की सुरीली आवाज में गाने की क्लिप धूम मचा रही है. जो मोहम्मद रफी ( Mohammad Rafi) के गाने 'दीवाना हुआ बादल' (Deewana Hua Badal) को गाता हुआ नजर आ रहा है. यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. देखें वायरल वीडियो...