VIDEO: नन्हें-से डॉगी ने भैंस को खदेड़ा, कॉन्फिडेंस देख आप भी कहेंगे वाह!
Jan 06, 2021, 07:34 AM IST
इन दोनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक नन्हा सा डॉगी भैंस के सामने अपने साहस का परिचय देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले भैंस, डॉगी के पीछे आती है, लेकिन तभी डॉगी उसे दौड़ा लेता है. डॉगी को अपने पीछे आता देख भैंस जंगल की ओर भाग जाती है. इस वीडियो को एक्टर सुनील ग्रोवर ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है "कॉन्फिडेंस देखो लड़के का."