Trending Dance: स्मार्ट अंकल ने किया पुष्पा फिल्म के गाने पर जबरा डांस, देख सामंथा प्रभु भी रह जाएगी दंग
Oct 24, 2022, 11:27 AM IST
Viral Dance on Oo Antava Oo Oo Antava : पुष्पा फिल्म में सामंथा प्रभु ने ओ अंटा गाने पर जो शानदार डांस किया था, उसकी नकल लोग आज तक भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक गाना वायरल हो रहा है जिसमें एक स्मार्ट अंकल ने सामंथा के गाने पर जबरदस्त डांस किया है. भूरे बालों में एक्जिक्यूटिव अंकल का ये डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइये देखते हैं ये शानदार डांस