कहीं आपके बच्चे को भी तो नहीं लगा रील देखने का रोग, वीडियो देख घबरा जाएंगे
Smartphone Addiction in Children: स्मार्टफोन पर रील देखने की लत बड़ों में ही नहीं छोटे मासूम बच्चों में भी बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में बच्चे की हरकत देखकर आप सदमें में रह जाएंगे. स्मार्टफोन के बगैर बच्चे का इतना बुरा हाल है कि वो रोए जा रहा है और बगैर मोबाइल के भी हवा में ऐसे स्क्रोल कर रहा है जैसा वो रील पर रील देखे जा रहा हो.