Man Eat Snake: बांदा में हुआ अजीब वाकया, सांप ने काटा तो बंदा सांप को ही मारकर खा गया
Jun 20, 2022, 19:11 PM IST
खून का बदला खून और जैसे को तैसा ....ऐसी बातें अक्सर आपने सुनी होंगी...लेकिन अगर कोई सांप काटे तो क्या बदले में सांप को ही खा लिया जाए...ये बात चौंकाने वाली जरूर है, लेकिन हकीकत में यह घटना सामने आई है बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्योढ़ा गांव से...यहां एक शख्स को जब सांप ने डस लिया तो वह सांप को ही मारकर खा गया. इस घटना से सक्ते में आए घरवालों ने फौरन उसे अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के इलाज के बाद फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस घटना के बाद से माता बदल नाम के इस शख्स की हर तरफ चर्चा हो रही है.