सांप डंसने पर पहुंचा अस्पताल, आईसीयू में तांत्रिक करने लगा झाड़ फूंक, वीडियो वायरल
Jul 14, 2023, 22:27 PM IST
सांप डंसने पर कोई शख्स अस्पताल पहुंचे और आईसीयू में अगर झाड़-फूंक होने लगे तो क्या कहेंगे. ऐसा ही सीवान के
सदर अस्पताल में झाड़-फूंक का वीडियो वायरल हो रहा है. बिशु कुमार नाम के व्यक्ति को सांप ने काटा था.सीवान में डॉक्टरों ने उसका इलाज करते हुए भर्ती कर लिया.सर्प दंश से पीड़ित शख्स का आईसीयू में ही झाड़-फूंक कर इलाज शुरू कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.