Video: पिछले जन्म का बदला ले रहा नाग! सात बार सांप का शिकार बने विकास दुबे ने सुनाई कहानी
Video: 24 साल के एक शख्स का पीछा सांप कर रहा है. ये सुनने में अटपटा लगेगा लेकिन ये बिल्कुल सच है. पिछले कुछ दिनों में विकास दुबे नाम के शख्स को सांप 7वीं बार काट चुका है और ये शख्स भी हर बार इलाज करवाकर ठीक हो जाता है. विकास को सांप के बार-बार काटे जाने से उसके परिवार वाले काफी परेशान हो चुके हैं. ये मामला फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है. वीडियो देखें