Hardoi News: चलती स्कूटी से अचानकर फुफकारने लगा विषधर, फिर देखिये क्या हुआ
Hardoi Viral Video: हरदोई में सड़क पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की स्कूटी में सांप निकल आया. युवक काम से छुट्टी होने पर वापस अपने घर जा रहा तभी स्कूटी के हैंडल पर सांप के निकल आने से वह हड़बड़ा गया और स्कूटी साइड में लगाकर भाग खड़ा हुआ. स्कूटी में सांप की सूचना पर देखने वालों की भीड़ लग गई तो सांप स्कूटी के वाइजर में जाकर छिप गया. इसके बाद बड़ी मशक्कत से सांप को स्कूटी से बाहर निकाला जा सका.