Snake Viral Video: चलती बाइक में निकला सांप, युवक ने कूदकर मुश्किल से बचाई जान
Aug 12, 2022, 12:39 PM IST
यूपी के हाथरस शहर में एक चलती हुई बाइक में से सांप के निकल आया. चलती बाइक में से सांप के निकलने पर बाइक सवार दंपति घबरा गये, लेकिन सांप काटने से बाल बाल बच गए. कुछ बहादुर लोगों ने अपने प्रयासों से सांप को पकड़कर एक बोतल में बंद किया तब बाइक सवार ने चैन की सांस ली. हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाँव रामपुर का विनोद कुमार अपनी पत्नी के साथ बच्चे को दवा दिलाने के लिए बाइक से जिला अस्पताल हाथरस आ रहा था. वह हाथरस शहर के बागला इंटर कॉलेज के सामने पहुंचा तभी अचानक चलती बाइक की हेड लाइट में से एक सांप निकल आया. यह देखते ही दंपति के हाथ-पैर फूल गए और वह चलती मोटरसाइकिल पर से कूद गए. बाइक में सांप होने की जानकारी जब लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. दो बहादुर युवकों ने बाइक की सीट खोलकर किसी प्रकार से सांप को पकड़कर एक बोतल में बंद कर दिया और जंगल में जाकर छोड़ दिया. साँप के पकड़े जाने के बाद दंपती ने चैन की सांस ली और बाइक लेकर अपने गंतव्य के लिए चले गए.