Viral Video: नगर पालिका के बोर्ड पर चढ़ `नागराज` ने किया शहर का मुआयना, वीडियो वायरल
Amroha Viral Video: अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के लकड़ा चौराहे पर नगर पालिका के यूनीपोल पर बीते रोज एक जहरीला सांप रेंगता हुआ देखा गया. सांप किसी आते जाते वाहन पर ना गिर जाए. इसलिए ट्रैफिक रूक और लोग भीड़ लगाकर सांप को देखने लगे. पुलिस द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया.