अजगर को माननी पड़ी हार, लाख कोशिशों के बाद भी हजम नहीं कर पाया बत्तख, देखें Video
Jul 16, 2023, 10:57 AM IST
Snake Attack Video: राजस्थान के बांसवाड़ा में बोहरा समाज की प्रसिद्ध अब्दुल्लाह पीर दरगाह परिसर में पक्षियों के पिंजरे में अजगर आ जाने से हड़कम मंच गया. अजगर ने पिंजरे में एक बत्तख का का शिकार किया. इसके बाद लोगों ने अजगर को पिंजरे से बाहर निकाला तो उसने बत्तख को बाहर निकाला. इसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया.