बर्फबारी का मजा लूटना है तो तुरंत पहुंचो हिल स्टेशन, देखें VIDEO
Jan 13, 2023, 21:18 PM IST
snowfall video :दिसंबर में भले ही उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश औऱ जम्मू कश्मीर लद्दाख में ज्यादा बर्फबारी न हुई हो, लेकिन 2023 जनवरी में स्नोफॉल ने पर्यटकों के चेहरे खिला दिए हैं.ये नजारा श्रीनगर का है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के केदारनाथ बद्रीनाथ औली हर्षिल घाटी जैसे स्थानों पर हिमपात हो रहा है.