नेलांग घाटी में पहली बार दिखी हिम तेंदुए की चहलकदमी, देखें VIDEO
Thu, 29 Dec 2022-4:36 pm,
हेमकांत नौटियाल/उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क में स्थित नेलांग घाटी में हिम तेंदुओं की चहलकदमी अब कैमरे में कैद होगी. भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) की रिसर्च टीम ने नेलांग घाटी में करीब 65 ट्रैप कैमरे लगाए हैं. यहां पहली बार टीम के एक रिसर्च स्कॉलर ने हिम तेंदुए को अपने कैमरे में कैद किया. देश का तीसरा सबसे बड़ा गंगोत्री नेशनल पार्क हिम तेंदुए का प्राकृतिक घर है. यहां हिम तेंदुए के साथ भरल, लाल लोमड़ी, कस्तूरी मृग, भूरा भालू, अरगली भेड़ सहित कई दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं. भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम वर्ष 2016 से यहां पर हिम तेंदुओं का अध्ययन कर रही है.