Viral video: बर्फ ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, हैरतअंगेज वीडियो हुआ वायरल
Feb 04, 2024, 23:36 PM IST
Viral video: मनाली में बर्फबारी जारी है ऐसे में सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. इसी कारण गाड़ीयों की ड्राइव करने मे काफी परेशानी हो रही है. मानाली से एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक गाड़ी बीच सड़क में आगे नहीं चल पाई और पीछे की ओर फिसलने लगी. नीचे 150 फुट खाई होने के चलते ड्राइवर ने डर के मारे गाड़ी से छलांग लगा दी. ड्राइवर को छलांग मारता देख साथ बैठे पुलिस जवान ने भी छलांग लगाकर जान बचाई.