चार बोतल वोदका गटकते ही चली गई जान, वीडियो वायरल
May 29, 2023, 22:27 PM IST
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की सनक भारी पड़ती है. गटागट चार बोतल वोदका पी गया चीनी सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर सैनिकियांगे.चीन की वोदका कही जाने वाली बाइजियू की 4 बोतल गटक गया.बिना कुछ और खाए पिया लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान. ज्यादा अल्कोहल के कारण मौत हो गई उसकी