Cute Puppy: क्यूट पपी ने की मुर्गे की सवारी, बोला- चल मेरे घोड़े तिक- तिक- तिक
Oct 28, 2022, 16:05 PM IST
Cute Puppy Ride on Cock: जबसे स्मार्टफोन लोगों के हाथ में आए हैं लोग कुछ भी जो मजेदार दिखता है उसको तुरंत वीडियो बना लेते हैं. जिसकी वजह से कई बार ऐसी शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं जिन्हें देखकर हंसी आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटा सा पपी मुर्गे की पीठ पर चढ़ जाता है और बाकायदा सवारी करता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग तो यहां तक कमेंट कर रहे हैं कि छोटे कुत्ते ने मुर्गे को बनाया सवारी बोला - चल मेरे घोड़े तिक तिक तिक