Sofia Ansari ने पहाड़ी गाने पर भोजपुरी स्टाइल में किया डांस, वीडियो हो गया वायरल
Sofia Ansari Dance on Pahari Song: सोफिया अंसारी कोई भी नया ट्रेंड नहीं छोड़ती हैं. उनका ताजा डांस वीडियो पहाड़ी गीतों के गायक इंदर आर्य के गाने पर है. सोफिया रिवीलिंग आउटफिट में जब इस गाने पर अपनी अदाएं दिखाईं तो वीडियो देखते ही देखते जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.