Sofia Ansari ने की इस पुराने ट्रैंड की कॉपी, शोख अदाओं से फूंक दी नई जान
Sofia Ansari New Video: सोफिया अंसारी बाखूबी जानती हैं कि उन्हें सुर्खियों में कैसे रहना है. काफी समय से Social Media पर Just Looking Like a Wow Trend फॉलो हो रहा था, और अब सोफिया अंसारी ने इस ट्रेंड पर अपने ही अंदाज में नई रील अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कमाल की बात ये है कि ट्रेंड भले ही बासा हो गया है लेकिन सोफिया का वीडियो दो घंटे में कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई.