Sologamy: एक विवाह ऐसा भी, जहां पति ही पत्नी, और पत्नी ही पति.. कंफ्यूज ना होइये वीडियो देखिये...
Jun 05, 2022, 09:24 AM IST
Sologamy: आपने ज्यादातर लड़के लड़कियों के बीच शादी होते देखी होगी. ज्यादा एडवांस सोसाइटी में हैं तो गे और लेस्बियन की शादी भी होते देखी होगी, गांव-देहात के रहने वाले हैं तो इंसान की जानवरों से भी शादी होते देखी होगी. लेकिन एक शादी जो आपने अबतक कभी नहीं देखी होगी वो है सोलोगैमी यानी कि खुद से ही खुद की शादी करना. मतलब ये कि एक ही इंसान जो खुद की पत्नी भी है और पति भी. हमारे इस अजब की बात से आपके मन में भी गजब के सवाल आना लाजमी है, तो आपके इन्हीं गजब के सवालों का जवाब हम आपको देंगे अजब गजब के आज के इस अंक में जहां चर्चा वडोदरा के क्षमा बिंदु की होगी जो संभवत: भारत की पहली ऐसी इंसान होने जा रही हैं जिंहोने सोलोगैमी यानी कि एकल विवाह को अपनाने जा रही हैं..